How to open Axis Bank Account online
एक्सीस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे ओपन करे
अगर आप अपने घार बैठे हुए अपने अपने कंप्यूटर या अपने मोबाईल से एक्सीस बैंक में नया अकाउंट खोलना चाहते है वो भी बिना कही गए, बिना बैंक गए तो ये पोस्ट आपके लिए बहूत ही आवश्यक है |
एक्सीस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करे तीन स्टेप में
जी हाँ एक्सीस बैंक में बड़ी ही आसानी से अप अपना नया बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है वो भी केवल तीन स्टेप में अपने कंप्यूटर या मोबाईल से, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फालो करके आप भी ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है |
- यह अकाउंट आप जीरो बलेंस पर ओपन कर सकते है |
- यह अकाउंट आप अपने मोबाईल से भी ओपन कर सकते है |
- केवल तीन स्टेप्स को फालो करके अकाउंट खोले |
- मोबाईल रिचार्गे और ऑनलाइन खरीदारी का बिकल्प |
- डेबिट कार्ड भी ले सकते है |
Steps :
- सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करके अकाउंट ओपन वाले पेज पर जाये Click Here
- पेज ओपन होने के बाद आपके सामने दो विकल्प दिखेगा जिसमें से आपको किसी एक पर टिक करना होगा, अगर आप अपने आधार से अकाउंट खोलना चाहते है तो पहले वाले विकल्प पर टिक करे, यदि आप बिना आधार के अकाउंट खोलना चाहते है तो दुसरे वाले विकल्प को चुने |
- यदि आप पहले विकल्प को चुनते है तो आपके सामने दो और विकल्प खुल जायेंगे, अब यदि आपके पास एक्सिस में पहले से ही कोई अकाउंट है तो दुसरे वाले विकल्प को चुने अन्यथा पहले वाले विकल्प का चुनाव करे |
- यदि अप पहले वाले विकल्प को चुने है तो आपके सामने फार्म खुल के आ जायेगा जिसे आपको क्रमशः भरना है |
5. अपनी डिटेल भरने के बाद नेक्स्ट करे |
6. अगले स्टेप में आपके द्वारा दिए गए आधार नम्बर से लिंक मोबाईल पर OTP जायेगा जिसे एंटर करके नेस्ट करे |
7. इसके बाद आपके सामने फार्म का दूसरा स्टेप खुल जायेगा जिसमे आपको निम्नलिखित डिटेल भरना है |
1. Father Name
2. Mother Name
3. Occupation
4. Annual Income
5. Nominee Name (Optional)
8. ऊपर की सारी जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट करे |
9 .यदि आपने Nominee Name का विकल्प चुना है तो Nominee का डिटेल फील करने का विकल्प पूछेगा जिसे आपको confirm करना होगा |
10.अगले स्टेप में आपको Nominee की डिटेल फील करनी होगी और फिर नेक्स्ट करना होगा, नेक्स्ट करते ही आपके सामने तीसरा और अंतिम स्टेप ओपन होगा|
11.इस अंतिम स्टेप में आपको दो विकल्प मिलेगा जिसमे से आपको पहला विकल्प चुन करके नेक्स्ट कर देना होगा
12. इसके बाद आपके द्वारा दी गई पूरी डिटेल दिखाई देगी जिसे आप मिला ले और फिर Confirm पर Click कर दे |
13. अब अंत में आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर फिर से एक OTP जायेगा जिसे आपको एंटर करने को कहा जायेगा और फिर नेक्स्ट कर दे |
14. इसके बाद आपको, आपका Virtual Debit Card दिखेगा जिसमे आपको अपना नाम और अपने डेबिट कार्ड का चार अंको का पिन सेट करना होगा |
15. अंत में आपको Activate My Account पर click कर देना है
16. अब आपके सामने जो स्क्रीन दिखेगी उसमे आपका अकाउंट नम्बर, IFSC Code, आपका Debit Card और आपका Debit Card नम्बर दिख जायेगा जिसे अप सेव कर ले |
17. अब आप अक्सीस बैंक का App मोबाईल में इंस्टाल करके अपने अकाउंट को Login करके इसके चला सकते है |
No comments