अपने घर पर कराइए Paytm KYC
अपने घर पर कराइए Paytm KYC
Paytm App
Paytm एक ऐसा Banking App है जिसकी सहायता से आप बहुत से काम (Mobile Recharge, DTH Recharge, Electric Bill Payment, Gus Bill Payment Money Transfer and Mobile Banking) को पल भर में कर सकते है | जितने भी लोग Paytm इस्तेमाल करते है उन्हें ये पता होगा की Paytm की ये सारी सुविधा का लाभ लेने के लिए Paytm User के पास Paytm KYC पूरी होनी चाहिए अन्यथा वो सभी सुविधाओ का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे है |Type of Paytm KYC
Paytm KYC दो तरह की होती है- Paytm mini KYC
- Paytm Full KYC
Paytm mini KYC को आप अपमे मोबाईल से ही ऑनलाइन कर सकते है और फिर Paytm app का इस्तेमाल कर सकते है, मगर Paytm की Banking सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको Paytm Full KYC की जरुरत पड़ेगी जिसे पूरा करने के लिए आपको Paytm KYC सेंटर जाना होगा तभी आपकी KYC पूरी हो सकती है |
Paytm KYC by Doorstep (Paytm KYC अपने घर पर)
अगर आपको Paytm KYC के लिए कोई Paytm KYC सेंटर नहीं मिलता है तो आप Paytm KYC by Doorstep के माध्यम से अपने घर पर ही Paytm के एजेंट से Appointment लेके Paytm एजेंट को अपने घर बुला कर के Paytm की KYC करा सकते है |
Paytm KYC Doorstep step by step
1. सबसे पहले Paytm App को ओपन करे |2. ओपन होने के बाद सबसे ऊपर बाये कोने में तीन लाइन पर क्लिक करे |
3. उसके बाद पेज को निचे की तरफ स्क्राल करते हुआ निचे जाय जहा आपको सबसे निचे My Profile Setting का विकल्प मिलेगा जिसपे क्लिक करे |
4. इस पेज में आपके Paytm अकाउंट का नाम, ईमेल और मोबाईल नम्बर क्रमशः दिखाई देगा
इसके ठीक निचे आपको KYC Details मिलेगा जिसमे आपको Complete your KYC पर क्लिक करना होगा
इसके बाद निचे Complete Full KYC Now का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करे |
5. इसके बाद आपके सामने KYC कराने के दो तरीके दिखेंगे |
जिसमे पहला
Aadhar verification at a Nearby KYV point और दूसरा Aadhar verification at you Doorstep
दिखेगा इसमे से आपको दुसरे वाला विकल्प को चुनना होगा और उसपर क्लिक करना है |
6. इसके बाद अब आपके सामने एक फार्म खुल के आएगा जिसमे आपको वह पता भरना होगा जहा पर आप अपना KYC कराना चाहते है इस फार्म में क्रमशः
- House No./Building/Apartment
- Area/Sector/Vilage
- Pin Code
- City
- State
भरने के बाद Proceed कर देना है |
7. Proceed करने के बाद आपसे Appointment की तारीख और समय पूछा जायेगा जिसमे आप अपने अछानुसार कोई भी तारीख और समय चुन सकते है और फिर एक बार Proceed कर देना है |
8. इसके बाद आपसे PAN नम्बर माँगा जायेगा और उसके ठीक निचे तीन विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपसे ये पूछा जायेगा की आप Paytm की KYC से कौन सी सुविधा लेना चाहते है जैसे :
- Full KYC Wallet and Free Paytm Payments Bank Savings A/c
- Only Full KYC Wallet
- Only Saving Account
9. इन तीनो विकल्प में से आपको कोई एक विकल्प चुनाव करना है |
10. इसके बाद निचे की तरफ आपको कुछ घोषणा मिलेंगे जिसपे आपको टिक करना होगा और फिर सबसे अंत में निचे दिखाई दे रही बटन Proceed to Book Appointment पर क्लिक कर देना है |
इसके बाद आपके मोबाईल नम्बर पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे लिखा होगा की आपका Appointment सफलता पूर्वक हो गया है और दिए गए Date और Time पर Paytm एजेंट आपके पास आएगा और आपकी Full KYC पूरी करेगा |
No comments