क्या होता हैं Encryption और Decryption
Encryption और Decryption
एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन कोई नया शब्द नहीं है यह तो बहुत पहले से ही इस्तमाल किया जाता है मगर इसकी जानकारी बहुत कम लोगो को है की आखिर यह होता क्या है और इसका उपयोग क्या है | अगर आप भी जानना चाहते है इसके बारे में तो यह आर्टिकल पूरा पढिये फिर आप समझ जायेंगे की यह होता है |
इन्टरनेट की दुनिया में
एन्क्रिप्शन (Encryption) और डिक्रिप्शन (Decryption) शब्द
बहुत प्रचलित शब्द है इन्टरनेट एक ऐसा जाल है जहाँ पर पर कुछ भी सुरक्षित नहीं है इसलिए
इन्टरनेट में डाटा को सुरक्षित रखने के लिए एन्क्रिप्शन यूज़ किया जाता है,अगर
आप एन्क्रिप्शन का यूज़ नहीं करते है तो आपका डाटा कोई भी हैक सकता है और उसका
प्रयोग गलत कामो के लिए कर सकता है|
एन्क्रिप्शन का मतलब है की जब हम किसी प्रकार का डाटा या कोई सुचना इंटरनेट के माध्यम से किसी अन्य को भेजते है तो हमेसा हमें ये दर लगा होता है की हमने जो डाटा जिसे भेजा है कही इसे कोई और न पढ़ ले या हमारा डाटा जिसे हम भेजे है उस तक पहुचने से पहले ही कोई और न चुरा ले और उसका गलत इस्तेमाल न कर ले |
इन सबसे बचने के लिए ही एन्क्रिप्शन का प्रयोग करते है | एन्क्रिप्शन में जब हम अपना डाटा किसी और को भेजते है तो उसे भेजने से पहले हम उस डाटा को एन्क्रिप्ट अर्थार्त किसी विशेष कोड में बदल देते है और उस कोड किये गए डाटा को पढ़ने के लिए एक कुंजी (Key) बना देते है अब कोड में बदले गए उस डाटा को वही पढ़ सकता है जिसे हम उस डाटा को पढ़ने वाले कुंजी (Key) देंगे |
अब जिसे हम डाटा भेजते है उसे डाटा के बाद उसे कुंजी (Key) भी देंगे जिसकी सहायता से वह, उस कोड किये गए डाटा को पढ़ सकता है अगर यह कुंजी (Key) नहीं है तो इसे कोई नहीं पढ़ सकता क्योकि किसी डाटा को एन्क्रिप्ट करने के बाद उसे डीन्क्रिप्ट (पढ़ने के योग्य बनाने के लिए) करने के लिए कुंजी (Key) का होना अनिवार्य होता है |
Encryption एक
ऐसी प्रक्रिया है जिसमें data या information को
secret codes में
convert कर
दिया जाता है जिसे cipher text कहते है। Cipher text को
आसानी से समझा नही जा सकता है इसे सिर्फ expert ही समझ सकते है और जो original data या
information होती
है उसे हम plain text कहते
है और उसे cipher text में
encrypt कर
दिया जाता है।
डिक्रिप्शन Decryption
Decryption एक
ऐसी प्रक्रिया जिसमें encrypted data को वापस original
data में convert किया जाता है।
अर्थार्त जिस plain
text या
डाटा को हम एन्क्रिप्ट (cipher text) डाटा के रूप में पते है तो उसे पढ़ने के लिए उस encrypted
data को वापस से कुंजी (Key) की
सहायता से original data या plain text में बदलते है तो इस
प्रक्रिया को ही डिक्रिप्शन कहा जाता है
No comments