Advertisements

Breaking Articles

कभी डिलीट नहीं होंगे आपके फ़ोन नम्बर

कभी डिलीट नहीं होंगे आपके फ़ोन नम्बर 

जी हा दोस्तों ये समस्या बहुत लोगो के साथ होती है की उनके मोबाईल के फ़ोन नम्बर्स (Contacts) गायब या डिलीट हो जाते है और फिर उन नाम्बरो को फिर से हासिल करना काफी मुस्कील हो जाता है |

save contact in google account
One Tech

कैसे डिलीट होते है फ़ोन नम्बर्स 

नम्बर डिलीट होने का सबसे बड़ा कारण है की अपने फ़ोन नम्बर को अपने SIM या फ़ोन की MEMORY में सेव करके रखना |

ऐसा तब होता है जब हम लोग अपना मोबाईल बदलते है या फिर जब हम लोग अपने मोबाईल को रिसेट या फार्मेट कर देते है तो हमारे फ़ोन में सेव सारा नम्बर  डिलीट हो जाता है या फिर अगर हमारा नम्बर सिम में सेव है तो जब कभी हम लोग अपने सिम को बदलते है यार कभी हमारी सिम ख़राब हो जाति है तो भी हम अपने सेव किये गए नम्बरों को खो देते है, और  कभी-कभी तो खुद से ही डिलीट हो जाता है और फिर उन नम्बरों को फिर से हमें एक-एक करके सेव करना पड़ता है और इनमे से तो कुछ मिल भी नहीं पाते है |

नम्बर डिलीट न हो उसके लिए क्या करते है लोग 

इन सब समस्या से बचने के लिए आपको अपने नम्बर को कॉपी या बैकअप करना पड़ता है और फिर उसे नये या दुसरे मोबाईल में पेस्ट या रिस्टोर करना पड़ता है | और यदि आप ये कम करने के लिए भूल गए तो आपके सारे नम्बर डिलीट हो जाते है |

अगर नम्बर को सिम में रखे है तो हम लोग उसे फ़ोन कॉपी कर लेते है या फिर फ़ोन में रखे है तो उसे सिम में कॉपी करके अपने नम्बरों को सुरक्षित रखने की कोशीस करते है |

save contact in google account

अपने नम्बरों को हमेसा के लिए सुरक्षित रखने का तरीका 

आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएँगे जिससे की आपको बार-बार कॉपी या बैकअप करने की जरुरत नहीं  होगी और आपका फ़ोन नम्बर भी हमेसा आपके पास सुरक्षित होंगे जी हा और ऐसा करने का तरीका भी बहुत आसान है जिसे हर कोई बहुत ही आसानी से कर सकते है |

E-mail के बारे में तो सभी लोग जानते ही होंगे और इसे तो सभी लोग अपने Android मोबाईल में इस्तेमाल भी करते है |इसके लिए आपको बस अपने नम्बर को हमेसा अपने E-mail में सेव करना है |

यदि आप ऐसा करते है तो आपके फ़ोन नम्बर कभी डिलीट नहीं होंगे और वो हमेसा आपको मिल भी जायेंगे |

Google Account (E-mail) में कैसे सेव करे अपने फ़ोन नम्बर्स 

जब भी कभी आप किसी नये नम्बर को अपने मोबाईल में सेव करते है तो आपको सबसे ऊपर Location Path दिखाई देगा जहा पर आपका नम्बर सेव हो रहा है जहा पर पहले से Phone लिखा होता है जिसे आपको बदल कर Google Account  या अपना E-mail चुनना है और फिर सेव कर देना है |

save contact in google account


अगर नम्बर पहले से सेव है तो क्या करे

अगर आपके नम्बर पहले से ही फ़ोन मेमोरी या सिम मेमोरी में सेव है तो आपको अपने सभी नम्बरो को अपने गूगल के अकाउंट में सेव करना होगा जिस Export करना कहते है |

पहले से सेव नम्बर को Google Account में  Export कैसे करे 

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के Contact में जाना है |
फिर आपको Setting में जाना है |
जिसमे आपको Import/Export का विकल्प दिखाई देगा |

save contact in google account


फिर आपको वो लोकेशन चुनना है जहा पर आपने अपने नम्बर को सेव करके रखा है 

save contact in google account

फिर आपको वो सभी नम्बर चुनना है जिसे गूगल के अकाउंट में एक्सपोर्ट करना है |
फिर आपको अपना गूगल अकाउंट चुनना है जिसमे नम्बरों को एक्सपोर्ट करना है |

save contact in google account


इस तरह से आपके सभी नम्बर आपके गूगल अकाउंट में सेव हो जायेंगे जिसे आप हमेसा इस्तेमाल कर सकते है |
इसके बाद आप अपने फ़ोन नम्बरों को किसी भी मोबाईल में अपना Google Account चालू करके इसे इस्तेमाल कर सकते है चाहे वह मोबाईल नाइ हो या पुरानी | जैसे ही आप किसी मोबाईल में अपना Google Account Log in करेंगे आपके सभी फ़ोन नम्बर्स उस मोबाईल में अपने आप आ जायेगा जो आपको फ़ोन के Contact में दिखाई देने लगेगा |

Computer/Laptop में अपने फ़ोन नम्बर्स को कैसे देखे 


इसके अतिरिक्त आप चाहे तो अपने फ़ोन नम्बरों को अपने कंप्यूटर में भी देखा सकते है या इन्हें इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको अपने Browser में Google Contacts सर्च करना होगा और अपने उसी Google Account को ओपन करना होगा जिसमे आप अपने फ़ोन नम्बर को सेव करते है या किये है |


No comments