What is File Extension फ़ाइल् एक्सटेशन क्या है |
What is File Extension फ़ाइल् एक्सटेशन क्या है |
बहुत से लोगो के मन में ये बात चलती है की आखिर ये फ़ाइल् एक्सटेशन होता क्या है | क्या मतलब होता है इसका, क्या काम है इसका और किस लिए बनाया गया है |
किसी भी फाइल को किसी भी प्रोग्राम में ओपन नहीं किया जा सकता, मतलब की जो प्रोग्राम जिस फाइल को ओपन करने के लिए बनाया गया है वह उसे ही ओपन करने में समर्थ होता है इसलिए सभी प्रकार के फ़ाइलो को ओपन करने के लिए अलग-अलग प्रोग्राम होते है |
अगर आपके भी मन में ये सब चलता है और आप भी ये सब सोचते है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम का होने वाला है क्योकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा की फ़ाइल् एक्सटेशन होता क्या है |
What is File Extension फ़ाइल् एक्सटेशन क्या है |
फ़ाइल् एक्सटेशन Computer में इस्तेमाल किया जाता है | आप सभी को पता है की Computer में बहुत से डाटा और फ़ाइल् होती है मगर वो सभी फ़ाइले एक जैसी नहीं होती, सभी फ़ाइले अलग-अलग होती है जैसे वार्ड की फाइल, एक्सेल की फाइल, विडिओ की फाइल, और आडियो की फाइल इत्यादि |
जिस तरह से सभी फ़ाइले अलग-अलग होती है उसी तरह से इन सभी फ़ाइलो को ओपन करने या इसमे कोई परिवर्तन करने के लिए प्रोग्राम भी अलग-अलग होते है |
किसी भी फाइल को किसी भी प्रोग्राम में ओपन नहीं किया जा सकता, मतलब की जो प्रोग्राम जिस फाइल को ओपन करने के लिए बनाया गया है वह उसे ही ओपन करने में समर्थ होता है इसलिए सभी प्रकार के फ़ाइलो को ओपन करने के लिए अलग-अलग प्रोग्राम होते है |
इसलिए सभी फ़ाइलो को पहचानने के लिए फ़ाइल् एक्सटेशन का इस्तेमाल किया जाता है जिससे की ये स्पष्ट हो जाता है की ये फाइल किस प्रोग्राम की है | ये फ़ाइल् एक्सटेशन सभी फाइलो के नाम के अंत में Dot ( . ) के बाद होते है | जैसे :
Document.doc या Document.docx
यहाँ पर Document फाइल का नाम है और .doc या .docx इस फाइल का एक्सटेशन है
फ़ाइल् एक्सटेशन के जरिये Computer फाइल की पहचान करता है और फाइल को ओपन करता है | .doc या .docx एक्सटेशन की फाइल दुसरे प्रोग्राम में ओपन नहीं हो सकती |
कुछ महत्वपूर्ण फाइल एक्सटेशन
Document File
- .doc ( Microsoft Word )
- .docx ( Microsoft Word )
- .xls ( Microsoft Excel )
- .xlsx ( Microsoft Excel )
- .ppt ( Microsoft Power Point )
- .pptx ( Microsoft Power Point )
- .pdf ( Portable Document File Format )
- .txt (Pain Text File)
Video File
- .avi (Audio Video Interleaving)
- .mkv
- .mov (Movie Quick Time)
- .mp4
- .mpeg
- .flv
Audio File
- .mp3 (MPEG Layer III)
- .wav (Waveform Audio File)
- .midi (Musical Instrument Digital Interface)
Image File
- .jpg/.jpeg (Joint Photographic Expert Group)
- .gif (Graphics Interchange Format )
- .png (Portable Network Graphics)
- .bmp (Bitmap Image File)
Others File
- .com (Command File)
- .exe (Excutable File Format)
- .html (Hyper Text Markup Language)
- .psd (Photoshop File Format)
- .apk (Mobile Application File Format)
Post Comment
No comments