10 मिनट मे बनवाइए पैन कार्ड, वो भी फ्री में
10 मिनट मे बनवाइए पैन कार्ड, वो भी फ्री में
जी हा बिलकुल सही है अब आप मात्र 10 मिनट मे अपना पैन कार्ड बनवा सकते है और जिसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए |
अभी तक सभी लोगो को एक पैन कार्ड बनवाने के लिए एक महीने से लेकर दो महीने तक का इंतेजर करना पड़ता था मगर अब ऐसा नहीं है अब आप ऑनलाइन अप्लाई करके मात्र 10 मिनट मे अपना पैन कार्ड नंबर (E-PAN) पा सकते है |
भारत सरकार के आदेश पर आउकार विभाग ने एक नई सुविधा पेस की है जिसका नाम है Instant PAN Through Aadhaar, आपको बता दे की इसके लिए आपके पास आधार होना आवश्यक है बिना आधार के आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है |
पैन कार्ड के लिए Documents
इस पैन कार्ड के लिए आपको किसी डॉक्युमेंट्स (Address Proof, Photo and Signature) की जरूरत नहीं है यह आधार बेस पैन कार्ड है |
ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका
- इनकमटेक्स की Official Website पर जाए
- Instant PAN Through Aadhaar विकल्प चुने
- Get New PAN चुने
- अपना आधार नंबर और Captcha Code लिखे,
- I Confirm that पर टिक करे और Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करे
- अब आपके आधार पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा
- OTP को Please Enter Aadhaar OTP received your mobile number वाले बॉक्स मे लिखे
- I agree पर टिक करके Validate Aadhaar OTP and Continue पर क्लिक करे
- अब आपको आपके आधार की सारी डिटेल दिखेगी
- अब नीचे I accept that पर टिक करे
- Submit PAN Request पर क्लिक करे
- अब आपको Acknowledgement Number मिल जाएगा जिसे लिख के रख ले
- ठीक 10 मिनट बाद फिर से इनकमटेक्स की Official Website पर जाए
- Check Status/Download PAN पर क्लिक करे
- अब अपना आधार नंबर और दिखाई दे रहे Captcha Code लिखे
- Submit करे
- अब आपको Status दिखाएगा और नीचे Download PAN का बटन होगा जिसपर क्लिक करके अपना PAN डाउन्लोड कर ले
- आपका PAN PDF फ़ाइल मे होगी जिसे ओपेन करने के लिए आपसे Password पूछेगा जिसमे आपको अपना Date of Birth लिखना होगा |
- इस पैन कार्ड पर Signature नहीं होगा
- यह एक E-PAN है जिसे आप काही भी इस्तेमाल कर सकते है |
Post Comment
No comments