Advertisements

Breaking Articles

Create Password Reset Disk

Create password reset disk

Create password reset disk


आज के इस दुनिया में बहुत से लोग है जो कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते है या यह भी कह सकते है की बहुत से ऐसे लोग है जिनका पूरा दिन ही कम्प्यूटर के कामो में ख़तम होता है क्योकि उनका Job ही कम्प्यूटर का होता है और ऐसे लोगो के काम का सारा Record उनके कम्प्यूटर में ही होता है इसलिए सभी लोग अपने कम्प्यूटर को सुरछित रखने के लिए उसमे password लगा के रखते है ताकि उनके अलावा कोई और उनके कम्प्यूटर का इस्तेमाल न कर सके | मगर कभी ऐसा भी हो जाता है की हम लोग अपने ही कम्प्यूटर का पासवर्ड भूल जाते है और फिर कम्प्यूटर को खोलना थोडा मुस्किल हो जाता है |

आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसकी सहायता से अगर आप अपने कम्प्यूटर का पासवर्ड भूल भी जाते है तो भी आप बड़ी ही आसानी से अपने कम्प्यूटर को ओपन कर सकते है बिना कोई डाटा गवाए |

याद रहे की यह काम आपको अपने कम्प्यूटर में पासवर्ड लगाते समय या पासवर्ड याद रहते ही कर लेना होगा तभी आप अपने कम्प्यूटर के पासवर्ड को रिसेट कर सकते है अन्यथा नहीं |


Create password reset disk क्या है


Create password reset disk वह तरीका है जिसकी सहायता से आप अपने कम्प्यूटर के मौजूद पासवर्ड को किसी एक Pen Drive में BackUP के रूप में रख लेते है और कभी भी पासवर्ड भूल जाने के बाद उस Pen Drive का उपयोग करके बड़ी ही आसानी से उस पासवर्ड को रिसेट कर सकते है और अपने कम्प्यूटर में नया पासवर्ड एंटर करके उसे ओपन कर सकते है |

Password reset disk बनाने के लिए आपके पास एक Pen Drive होना आवश्यक है क्योकि बिना Pen Drive के आप इस कार्य को नहीं कर सकते है |



Password reset disk बनाने का तरीका

Password reset disk बनाने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फालो करते हुए बहुत ही आसानी से इस कार्य को कर सकते है |

  1. सबसे पहले अपने कम्प्यूटर को स्टार्ट करे और उसमे अपनी उस Pen Drive को लगाये जिसे आप Password reset disk बनाना चाहते है |
  2. अब आप कम्प्यूटर में जाके Control Panel को ओपन करे |
  3. अब Control Panel में User Account को सेलेक्ट कीजिये |
  4. अब आपको User Account के साइडबार में Create password reset disk का Option दिखाई देगा जिसपर आपको Click करना है |
  5. इसके बाद आपके सामने Forgotten password wizard ओपन हो जायेगा
  6. अब आपको इस विंडो मे कुछ निर्देश मिलेगा जिसे पढ़ते हुये नीचे की तरफ जाए और Next पर Click कर दे |
  7. अब आपको Forgotten password wizard के अगले विंडो मे आपकी लगायी गई Pen Drive दिखाई देगी जिसे चुनकर Next पर Click करे |
  8. अब इस स्टेप मे आपके कम्प्यूटर का करेंट पासवर्ड पुछेगा जिसे एंटर करे और Next पर Click कर दे |
  9. अब आपके सामने Creating Password Reset Disk का Process दिखाई देगा जिसके पूरा होने के बाद Next करके Finish कर दे |
  10. अब आपका Password Reset Disk Process पूरा हो गया है |
Change Number to Text in Microsoft Excel


Password reset करने का तरीका 

Password reset disk Create करने के बाद अपने कम्प्यूटर के पासवर्ड को रिसेट करने की लिए निचे बताये गए निर्देशो के अनुसार कार्य करे 
  1. कम्प्यूटर के पासवर्ड को भूल जाने के बाद Password reset disk वाली Pen Drive को कम्प्यूटर में लगाये |
  2. अपने कम्प्यूटर को स्टार्ट या रिस्टर्ट करे
  3. अब पासवर्ड एंटर किये जाने वाले बॉक्स में कोई भी गलत पासवर्ड एंटर करे |
  4. जैसे ही अप गलत पासवर्ड एंटर करके OK करेंगे तो पासवर्ड एंटर किये जाने वाले बाक्स के निचे Reset Password का आप्शन दिखाई देगा जिसपर Click करे |
  5. अब आपके सामने Welcome to the Password Reset Wizard ओपन होगा जिसमे नीचे की तरफ Next वाले बटन पर Click करना है |
  6. अब इस स्टेप मे आपकी Pen Drive दिखाई जिसे आपने कम्प्यूटर मे लगाया था, फिर से Next करे |
  7. अब अगले विंडो मे आपसे कोई New पासवर्ड एंटर करने को कहेगा जिसे आपको दो बार एंटर करना है और Next करके आगे बढ़ जाना है |
  8. अंतिम स्टेप मे आपको बस Finish कर देना है |
  9. अब फिर से कम्प्यूटर का Lock Screen दिखाई देगा जिसमे आप न्यू पासवर्ड एंटर करके अपने कम्प्यूटर को ओपन कर सकते है |








No comments