CCC का Course करे मात्र 590 में
Course on Computer Concepts(CCC)
सीसीसी कोर्स एक छोटा सा कम्प्यूटर कोर्स है मगर इसकी मांग बहुत है क्योकि यह अधिकतर सरकारी भर्तीयो में मांगी जाती है | इसलिए इस कोर्स की मांग अधिक होती है आपको बता दे की यह कोर्स मात्र 80 घंटों का होता है और जिसे National Institute of Electronics and Information Technology (NIEIT) कराती है यह कोर्स पूर्ण रूप से Online होता है इसलिए इस कोर्स को आप खुद apply करके बस 590 रुपये में कर सकते है जिसकी जानकारी आपको निचे मिल जाएगी |
घोषणा के निचे दिखाई दे रहे चेक बाक्स में टिक करके Submit पर क्लिक कर दे | Submit करने के बाद आपको फॉर्म का Preview दिखाई देगा जिसे आप अच्छे से मिलन कर ले और सब कुछ सही होने के बाद
सीसीसी कोर्स एक छोटा सा कम्प्यूटर कोर्स है मगर इसकी मांग बहुत है क्योकि यह अधिकतर सरकारी भर्तीयो में मांगी जाती है | इसलिए इस कोर्स की मांग अधिक होती है आपको बता दे की यह कोर्स मात्र 80 घंटों का होता है और जिसे National Institute of Electronics and Information Technology (NIEIT) कराती है यह कोर्स पूर्ण रूप से Online होता है इसलिए इस कोर्स को आप खुद apply करके बस 590 रुपये में कर सकते है जिसकी जानकारी आपको निचे मिल जाएगी |
सीसीसी के लिए योग्यता और दस्तावेज
- सीसीसी कोर्स में Apply करने के लिए कम से कम हाइस्कुल पास होना चाहिए |
- सीसीसी का फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले अपनी एक पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर और बाये हाथ के अंगूठे का निशान तैयार रखना होगा |
सीसीसी फॉर्म को भरने की प्रक्रिया
- सीसीसी का फार्म भरने के लिए आपको National Institute of Electronics and Information Technology (NIEIT) की साईट पर जाना होगा जिसकी लिंक निचे दी गई है |
- Apply Online Form Link : Apply Online
- दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नाइलेट की ऑफिसियल साईट खुल जाएगी जिसमे आपको बिच में एक सूचना दिखाई देगी जिसे आपको बंद करना होगा
- अब आपको दाहिने तरफ दिखाई दे रहे बार में Apply Online पार क्लिक करना होगा |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने NIEIT की तरफ से कराये जाने वाले सभी कोर्स दिखा देंगे जिसमें से आपको बिच में IT Literacy Programme के अन्दर नम्बर 2 पर दिखाई दे रहे Course on Computer Concepts (CCC) पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप सीसीसी पर क्लिक करेंगे आपके सामने सीसीसी के फार्म को भरने का निर्देश दिखाई देगा जिसे आप पढ़ सकते है इसमे सीसीसी कोर्स से सम्बंधित सारी जानकारी आपको मिल जाएगी |
- सारी सुचना पढ़ने के बाद निचे की तरफ दिखाई दे रहे घोषणा पर टिक करे और फिर फॉर्म को भरने के लिए निचे I Agree & Proceed पर क्लिक करे |
- जैसे ही आप I Agree & Proceed पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे आपके सामने सीसीसी का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको निचे बताये गए क्रमशः सुचना और दस्तावेज की जानकारी देनी होगी |
पंजीकरण के विवरण
- 1.1. पंजीकरण के विवरण (इसमे अगर आप पहली बार फॉर्म भर रहे ह तो No पर क्लिक करे अन्यथा Yes)
आवेदक का व्यक्तिगत विवरण
- 2.1. आवेदक का पूरा नाम
- 2.2. देखभाल (अपने घर के मुखिया का नाम )
- 2.2.1. पिता का नाम
- 2.2.2. माता का नाम
- 2.3. लिंग
- 2.4. जन्म दिनांक
- 2.5. वर्ग (जाति)
- 2.6. अपना व्यवसाय
- 2.7. दिव्यांगता (विकलांग है तो Yes अन्यथा No)
संपर्क विवरण
- 3.1. दूरभाष एस टी डी कोड सहित (यहाँ पर टेलीफोन नम्बर भरना है यदि नहीं है तो छोड़ सकते है)
- 3.2. अपना मोबाइल नम्बर
- 3.3. अपना ईमेल पता
पता विवरण
- 4.1. पता पंक्ति 1 (गाँव, मोहल्ला या क़स्बा का नाम)
- 4.2. पता पंक्ति 2 (पोस्ट या फेमस बाजार का नाम)
- 4.3. पता पंक्ति 3 (तहसील या थाना का नाम)
- 4.4. शहर का नाम
- 4.5. राज्य
- 4.6. जिला
- 4.7. पिन कोड
शैक्षिक / योग्यता का विवरण
- 5.1. उच्चतम शैक्षिक योग्यता (अपनी योग्यता के अनुसार )
- 5.2. उत्तीर्ण वर्ष (अपनी योग्यता का उत्रीण वर्ष)
परीक्षा विवरण
- 6.1. किसके रूप में आवेदन किया (यहाँ पर आपको Direct/सीधा चुनना होगा)
- 6.2. किस परीक्षा के लिए आवेदन किया (इसमे आपको Every Month Exam Cycle चुनना होगा)
- 6.3.परीक्षा केंद्र 1
- 6.4. परीक्षा केंद्र 2
(परीक्षा केंद्र में आपको अपनी इच्छा अनुसार कोई भी दो केंद्र चुनना होगा)
पहचान की सूचना
- 7.1. आधार कार्ड संख्या
- 7.2. फोटो अपलोड (अपनी फोटो जो JPG,JPEG,GIF,PNG की, अधिकतम 50 KB की हो)
- 7.3. हस्ताक्षर अपलोड (अपना हस्ताक्षर जो JPG,JPEG,GIF,PNG की, अधिकतम 50 KB की हो)
- 7.4. बांए हाथ के अंगूठे का निशान अपलोड (अपना बांए हाथ के अंगूठे का निशान जो JPG,JPEG,GIF,PNG की, अधिकतम 50 KB की हो)
उपरोक्त विवरण भरने के बाद आपको निचे दिखाई दे रहे Captcha Code को Box में भरना होगा | और फिर ...
निचे पहुच के Final Submit पर क्लिक करके फॉर्म को पूर्ण रूप से Submit कर दे |
Submit करने के बाद आपके सामने नया पेज दिखाई देगा जिसमे आपके फॉर्म का Registration Number आपको मिल जायेगा जिससे आप फॉर्म की अगली प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है |
Registration Number मिलाने के बाद आपको अपने फॉर्म का फीस जमा करना होगा, और फिर आपका फॉर्म पूरा हो जायेगा | फीस कैसे जमा करना है इसकी जानकारी आपको अगले पोस्ट में मिल जाएगी |
Post Comment
No comments