Computer General Knowledge in Hindi with Answer
Computer General Knowledge in Hindi with Answer (Part 1)
1. बिजली के बाधित होने पर गुम होने वाली मेमोरी क्या कहलाती है।
- वालीटाइल मेमोरी
- नॉन वालीटाइल मेमोरी
- रैंडम मेमोरी
- डायरेक्ट मेमोरी
2. कम्प्यूटर की जानकारी चुराने वाले को कहते हैं।
- वायरस
- बग
- हैकर
- यूजर
3. मैग्नेटिक डिक्स का स्टोरेज मीडियम क्या है।
- मैग्नेटिक
- इलेक्ट्रॉनिक
- आम्प्टिकल
- मेकैनिकल
4. कम्प्यूटर की मेमारी का सबसे छोटा मात्रक क्या होता है।
- बाइट
- बिट
- निब्बल
- मेगाबाइट
5. सीडी रोम का पूरा रूप क्या है।
- काम्पैक्ट डेटा रीड ऑनली मैमोरी
- काम्पैक्ट डिस्क रीड ऑनली मैमोरी
- कम्प्यूटर डिस्क रीड ऑनली मैमोरी
- कॉपीराइट डेटा रीड ऑनली मैमोरी
6. सेकेंडरी मेमोरी क्या करता है।
- सिस्टम प्रोग्राम और डाटा फाइल संग्रह करता है
- कैलकुलेटर का काम करता है
- मेन मेमोरी का बचा काम करता है
- कुछ नही करता है
7. एक से अधिक कम्प्यूटरों को जोडकर आपस में डाटाओ का आदान प्रदान करने की प्रक्रिया कहलाता है।
- डाटा शेयरिंग
- डाटाबेस
- नेटवर्किंग
- इन्टरनेट
8. सेकेंडरी मेमोरी साइज मे मेन मेमोरी से बहुत बडा होता है परन्तु उसकी रफ्तार कैसी होती है।
- तेज
- बहुत तेज
- धीमी
- एक जैसी
9. जब इन्टरनेट से कोई फाइल अपने कम्प्यूटर में ली जाती है अर्थात कॉपी की जाती है तो वह प्रकिया क्या कहलाती है।
- अपलोडिंग
- डाउनलोडिंग
- डाटा रिकवरी
- डाटा शेयरिंग
10. सेकेंडरी मेमोरी नॉन वोलेटाइल होती है। यह स्थायी तौर पर डाटा स्टोर करने मे सक्षम हो सकती है और जरूरत पडने पर डाटा सप्लाई कर सकती है, इसलिये इसे ………..भी कहते है।
- प्राइमरी स्टोरेज मीडिया
- स्टोरेज मीडिया सेंटर
- सेकेंडरी स्टोरेज मीडिया
- डाटा सप्लायर
Correct Answer
Q. 1. वालीटाइल मेमोरी
Q. 2. हैकर
Q. 3. मैग्नेटिक
Q. 4. बिट
Q. 5. काम्पैक्ट डिस्क रीड ऑनली मैमोरी
Q. 6. सिस्टम प्रोग्राम और डाटा फाइल संग्रह करता है
Q. 7. डाटा शेयरिंग
Q. 8. धीमी
Q. 9. डाउनलोडिंग
Q. 10. सेकेंडरी स्टोरेज मीडिया
Post Comment
No comments