Advertisements

मोबाईल एप के जरिये Online और घर बैठे कराइए FIR

मोबाईल एप के जरिये Online और घर बैठे कराइए FIR



अब आप घर बैठे ऑनलाइन FIR करके अपनी सिकायत दर्ज कर सकते है ये कम बस एक एप की जरिया संभव है जिसका नाम है UPCOP |


UPCOP App Download
इस मोबाईल एप के जरिये और भी बहुत से काम को आप घर बैठे ही कर सकते है जैसे की वाहन चोरी, वाहन लूट, मोबाइल स्नेचिंग, नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी, साइबर अपराध, खोयी वस्तु का पंजीकरण, आपातकालीन हेल्पलाइन और साथ ही एप से ही प्रदेश के किसी भी एसओ, सीओ, एसपी के फ़ोन नम्बर प्राप्त कर सकते है और उनसे सीधा फोन कॉल पर बात भी कर सकते है । 

UPCOP App Download


योगी सरकार ने पुलिस की छवि सुधारने और बेहतर पुलिसिंग के लिए यूपी कॉप एप के रूप में एक और पहल की है। इस एप के जरिए पब्लिक को 27 सेवाओं का लाभ घर बैठे मिल सकेगा। इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ यूपी कॉप एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा और उसके बाद अपनी समस्या लोड करनी होगी। इतना ही नहीं इस एप पर आपकी शिकायत दर्ज हो गई है इसका पता भी मिलेगा। शिकायत को डाउनलोड भी किया जा सकेगा। एसपी अजय शंकर राय के मुताबिक सरकार के इस एप से जनता को घर बैठे बड़ा लाभ मिलेगा। मैनपुरी पुलिस इस एप के जरिए पब्लिक की समस्याओं, शिकायतों पर पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेगी।

UPCOP App Download


वाहन चोरी हो गया है या किसी ने लूट लिया है, आर्थिक ठगी हुई है या फिर मोबाइल गुम हो गया है। यदि पुलिस इस तरह के अपराधों में रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार ने इसके लिए यूपी कॉप एप लांच कर दिया है।


Download App from Google Play Store

UPCOP App Download

इन सेवाओं का भी UPCOP APP से मिलेगा लाभ

एप पर अपने थाने की जानकारी, दुर्घटना चेतावनी क्षेत्र, चुराए गए बरामद वाहनों की रिपोर्ट, संदिग्ध वस्तुओं की सूचनाएं, किसी के द्वारा किए गए खराब व्यवहार, ऑडियो, वीडियो, वरिष्ठ नागरिकों के साथ अभद्रता की शिकायत, दिव्यांगों की शिकायतें, चरित्र प्रमाण पत्र, सत्यापन, किराएदार सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जुलूस के लिए अनुमति, विरोध हड़ताल की अनुमति, कार्यक्रम प्रदर्शन की अनुमति, फिल्म शूटिंग।


एप पर इसकी भी मिलेगी जानकारी

प्रदेश के किसी भी जिले के इनामी अपराधी, 24 घंटे में गिरफ्तार अभियुक्त, लापता व्यक्तियों की शिकायतें, अज्ञात शव की जानकारी, साइबर जागरूकता, आपातकालीन हेल्पलाइन, एप से ही प्रदेश के किसी भी एसओ, सीओ, एसपी से फोन कॉल।


Direct Download Apk File 



एक सितंबर से बदल जायेंगे ट्रैफिक रूल्स, नियम तोड़े तो देना होगा 10 हजार रुपये तक चालान

आधार कार्ड खो जाने और मोबाईल नम्बर न होने पर दूसरे आधार कार्ड के लिए कैसे करे अप्लाई

No comments