Advertisements

Breaking Articles

एक सितंबर से बदल जायेंगे ट्रैफिक रूल्स, नियम तोड़े तो देना होगा 10 हजार रुपये तक चालान

एक सितंबर से बदल जायेंगे ट्रैफिक रूल्स, नियम तोड़े तो देना होगा 10 हजार रुपये तक चालान

नया ट्रैफिक रूल्स
One Tech


जी हा दोस्तों आप बिलकुल सही देख रहे है अब यदि आप गाड़ी चलते समय  ट्रैफिक रूल्स का उलंघन करते हुए पकडे गए तो आपको 1000 से लेकर 10000 तक का जुर्माना देना पद सकता है |

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि पहले लोग कानून की इज्जत नहीं करते थे और नियम तोड़ने से नहीं घबराते थे। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कुछ पैसे दे कर ही फाइन से बच जाते थे, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं, अब उन्हें नियम तोड़ने से पहले दो बार सोचना होगा।

बिना हेलमेट पर 1000 रुपये का जुर्माना 

यदि आप बिना हेलमेट के गाड़ी चलते समय पकडे जाते है तो अब से आपको 1000 रुपये का जुर्माना और साथ ही साथ 3 महीने के लिए आपका लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है आपको बता दे की अभी तक बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने का जुर्माना 100 रुपये था जिसे बड़ा के अब 1000 रुपये कर दिया गया है |

500  रुपये की 5000 रुपये का जुर्माना 

नये नियम के आनुसार यदि आप बिना लाइसेंस के वाहन चलाते है और आप पकडे गए तो आपको अबसे 5000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा जो की पहले 500 रुपये था |

दो हजार रुपये की जगह 10 हजार जुर्माना

वहीं मंत्रालय से जुड़े एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि नए ट्रैफिक नियम 01 सितंबर से लागू होंगे। वहीं कैब कंपनियों और दूसरे नीतिगत मामलों को अगले कुछ दिन में एलान किया जाएगा। नए मोटर अधिनियम में शराब पी कर गाड़ी चलाने पर दो हजार रुपये की जगह 10 हजार जुर्माना देना होगा। वहीं बिना सीट बेल्ट लगाए ड्राइविंग करने पर 100 रुपये की बजाय एक हजार रुपये जुर्माना देना होगा।

जानें नए संशोधित नियमों के तहत कितना देना होगा जुर्माना

नए जुर्माने की लिस्ट डाऊनलोड करे 

धाराएं
 नियम के उल्लंघन
वर्तमान में जुर्माना
प्रस्तावित जुर्माना राशि
177
सामान्य
100 रुपये
500 रुपये
नया 177
सड़क विनियमन उल्लंघन के नियम
100 रुपये
500 रुपये
178
बिना टिकट सफर
200 रुपये
500 रुपये
179
अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना
500 रुपये
2000 रुपये
180
बिना लाइसेंस के वाहनों का अनाधिकृत उपयोग
1000 रुपये
5000 रुपये
181
बिना लाइसेंस के वाहन चलाना
500 रुपये
5000 रुपये
182
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग
500 रुपये
10,000 रुपये
182 बी
ओवरसाइज वाहन
नया
5000 रुपये
183
ओवर स्पीडिंग
400 रुपये
एलएमवी के लिए 1000 रुपये, मध्यम श्रेणी के यात्री वाहन के लिए 2000 रुपये।
184
खतरनाक ड्राइविंग
1000 रुपये
5000 रुपये तक
185
नशे में ड्राइविंग
2000 रुपये
10,000 रुपये
189
स्पीडिंग-रेसिंग
500 रुपये
5,000 रुपये
192
बिना परमिट का वाहन
5000 रुपये तक
10,000 रुपये तक
193
एग्रीगेटर्स (लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन) टैक्सी वालों के लिए
नया
25,000 रुपये से
1,00,000 रुपये तक
194
ओवरलोडिंग
2000 रुपये और प्रति टन  1000 रुपये अतिरिक्त
 
20,000 रुपये और प्रति टन  2000 रुपये अतिरिक्त
194
यात्रियों की ओवरलोडिंग

1000 रुपये प्रति यात्री
194 बी
सीट बेल्ट
100 रुपये
1000 रुपये
194 सी
दो पहिया वाहनों पर क्षमता से ज्यादा वजन
100 रुपये
2000 रुपये, तीन माह के लिए लाइसेंस सस्पेंड
194 डी
हेलमेट
100 रुपये
1000 रुपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड
194
इमरजेंसी वाहनों जैसे एंबुलेंस और फायरब्रिगेड को रास्ता न देना
नया प्रावधान
10,000 रुपये
196
बिना इंश्योरेंस के ड्राइविंग
1000 रुपये
2000 रुपये
199
नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग
नया प्रावधान
पेरेंट्स, वाहन के मालिक को दोषी ठहराया जाएगा। साथ ही 25 हजार रुपये जुर्माने के साथ 3 साल की कैद। नाबालिग पर जस्टिस जुवेनाइल एक्ट में मामला दर्ज होगा और मोटर व्हीकल का रजिस्ट्रेशन कैंसल होगा।
206
अधिकारियों के पास दस्तावेज जमा कराने का अधिकार
नया प्रावधान
अंडर सेक्शन 183, 184, 185, 189, 190, 194C, 194D, 194E के तहत ड्राइविंग लाइसेंस का निलंबन
210 बी
कानून का पालन कराने वाली अथॉरिटी के कर्मचारी या अधिकारी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन
नया प्रावधान
संबंधित धारा के उल्लंघन का दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा।




No comments