Advertisements

फ्री नहीं रहा Jio, अब बात करने के लगेंगे पैसे

फ्री नहीं रहा Jio, अब बात करने के लगेंगे पैसे

फ्री नहीं रहा Jio, अब बात करने के लगेंगे पैसे


जी हा दोस्तों आप ने सही सुना, अब तक Jio अपने सभी कस्टमर को किसी भी नेटवर्क पर बात करने के लिए बिलकुल फ्री सर्विस देता था मगर अब ऐसा नहीं रहा, 10 October 2019 से Jio नेटवर्क से किसी अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए आपको कंपनी को चार्ज देना होगा | और Jio से Jio पर पहले की तरह ही बिलकुल फ्री रहेगा |


इसकी जानकारी Jio की Official Website से मिली है, जिसकी सुचना Jio की तरफ से आई है | इसकी पूरी जानकारी आप Jio की Website पर देख सकते है | इसमे आपको एक विडियो भी मिल जायेगा जिसमे आपको Umesh Upadhyay इस सुचना से अवगत करते हुए दिखेंगे |

अधिक जानकारी के लिए Link पर Click करे |

Jio के नये Tariff Voucher 

फ्री नहीं रहा Jio, अब बात करने के लगेंगे पैसे

अब नये नियम के अनुसार अबसे आपको Tariff Voucher के साथ एक अलग से 10 या उससे अधिक का रिचार्ज करना होगा जिसमे आपको किसी दुसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए फ्री मिनट (IUC Minutes) दिए जायेंगे | और यदि आप अपने Tariff Voucher के साथ कोई अलग से रिचार्ज नहीं करते है तो उसके लिए आपको Jio से किसी और नेटवर्क पर बात करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क देना होगा |

Jio के नये और बदले Tariff Voucher देखने के लिए दिए गए Link पर क्लिक करे |

 

Official News :

"Jio परिवार के प्रिय सदस्य,

मोबाइल-कॉल-संबंधित शुल्कों पर हो रहे रेगुलेटर नीतिगत बदलावों के कारण, Jio के पास अब इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, कि वह NON-JIO मोबाइल वॉयस कॉल के लिए अपने ग्राहकों से शुल्क चार्ज करे।

10 अक्टूबर के बाद, आप जब भी रीचार्ज करेंगे, आपसे NON-JIO मोबाइल नंबरों पर सभी कॉल के लिए 6 पैसे / मिनट का शुल्क लगेगा। आप NON-JIO नंबर पर काल करने के लिए IUC TOP-UP वाउचर खरीद सकते हैं। ये वाउचर न्यूनतम 10 रुपये की राशि से शुरू होंगे।

आपपर कोई अतिरिक्त बोझ न पड़े इसलिए हम इसके एवज़ में आपको प्रत्येक 10 रुपये पर 1 जीबी अतिरिक्त डेटा बिल्कुल फ्री देंगे ।

Jio अपने ग्राहकों के लिए सदा प्रतिबद्ध है और जियो से जियो पर होने वाले कॉल पहले की तरह फ्री ही रहेंगे। Jio के नेटवर्क पर मुफ्त कॉल की इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आप दूसरों को Jio परिवार में आमंत्रित कर सकते हैं।

Jio के प्रति आपके समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद।

टीम Jio"




"Dear Jio family,

Due to the undergoing regulatory policy changes for mobile-call-related charges, Jio is compelled to recover IUC charge for NON-JIO mobile voice calls.

W.e.f. your next recharge, post 10th October, all calls to NON-JIO mobile numbers will be charged at 6 paise/minute. You will have the option to select a suitable IUC TOP-UP voucher starting at Rs 10, that can be used to make such non-Jio calls. This recovery of IUC will continue only until the IUC charge is made zero by TRAI.

To compensate our customers for the cost of these additional IUC top-ups, we will offer additional 1 GB of data for every 10-rupee spent, ABSOLUTELY FREE.

Jio is determined to stand by its users and continues to provide free calls on Jio’s network. To continue enjoying the benefits of free calling, you may invite others to our Jio family.

Thank you for your support and belief in Jio.

Team Jio"

अधिक जानकारी के लिए विडिओ देखे


फ्री काल्स ख़तम करने की वजह 

जियो ने बताया  कि अन्य कंपनियों की 2जी सेवाएं महंगी हैं जिसकी वजह से उन कंपनियों के ग्राहक जियो के उपभोक्ताओं को मिस्ड कॉल करते हैं। जब जियो के ग्राहक उन्हें वापस कॉल करते हैं तो उसके बदले जियो को उन कंपनियों को इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क (IUC) चुकाना पड़ता है। जियो नेटवर्क पर रोजाना ऐसी 30 करोड़ तक मिस्ड कॉल आती हैं। जियो ने इसके लिए तीन साल में 13,500 करोड़ चुकाए हैं। एयरटेल और वोडा-आइडिया ने जियो के इस कदम पर कहा है कि यह छोटे रिचार्ज वाले उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाने का काम करेगा। ट्राई को आईयूसी मुद्दे पर गहन विचार करने की जरूरत है |

No comments