Advertisements

क्या होता है कम्प्यूटर में Run Command

Run Command


रन कमांड क्या है 


विंडो में पाए जाने वाला रन  कमांड एक ऐसा कमांड है जिसकी सहायता से आप विंडो के किसी भी प्रोग्राम, टूल्स, कण्ट्रोल पैनल या फोल्डर को एक कोड के माध्यम से One Click में ओपन कर सकते है |

विंडो में किसी भी प्रोग्राम को ओपन करने के लिए जिस कोड का इस्तेमाल किया जाता है उसे Run Command के नाम से जाना जाता है यह Run Command प्रतेक प्रोग्राम के लिए अलग-अलग होता है | इसकी सहायता से आप किसी प्रोग्राम को बिना खोजे Direct ( बस एक कमांड से ) ओपन कर सकते है |


रन कमांड के उपयोग करने के फायदे 

यदि आप रन कमांड का इस्तेमाल करते है तो आपको इसके फायदे जरुर पता होंगे और यदि नहीं करते है तो आपको बता दे कि रन कमांड के मदद से आप विंडो के अन्दर पाए जाने वाले किसी प्रोग्राम, टूल्स, कण्ट्रोल पैनल या फोल्डर को बिना खोजे Direct बस उसका रन कमांड नाम लिख कर के उसको ओपन कर सकते है | जिससे की आपके समय की बहुत बचत होती है |

कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है की हमें अपने विंडो में कुछ सेटिंग करनी होती है मगर उसकी सेटिंग हम ढूंढ नहीं पाते, ऐसी परिस्थिति में रन कमांड नाम आपकी बहुत Help कर सकता है |


रन कमांड डायलाग बॉक्स कैसे खोले 

रन कमांड डायलाग बॉक्स को खोलने का दो तरीका है 

1. Shortcuts Key (Window+R)
2. Start → All Program → Window System → Run
or
2. Start → All Program → Accessories → Run

रन कमांड के माध्यम से प्रोग्राम ओपन करने का तरिका 

सबसे पहले आप Window+R की सहायता से रन डायलाग बॉक्स खोले


अब आपको इस बॉक्स में उस प्रोग्राम का रन कमांड नाम लिखना है जिसे आप ओपन करना चाहते है |

उदाहरण :

यदि आप MS-Word को ओपन करना चाहते है तो इस Run Dialog Box में आपको winword लिखना होगा और फिर किबोर्ड से Enter कर देना है | और आपका प्रोग्राम ओपन हो जायेगा |

याद  रहे किसी भी प्रोग्राम का Run Name हमेसा Small Characters में लिखे |

कुछ फ़ेमस  रन कमांड


S. N.
Command
Program
1
winword
MS-Word
2
excel
MS-Excel
3
powerpnt
MS-Power Point
4
access
MS-Access
5
chrome
Google Chrome
6
wmplayer
Window Media Player
7
mspaint
Paint
8
calc
Calculator
9
osk
On Screen Keyboard
10
cmd
Command Prompt


Download All Run command Name in PDF Click Below Download Button




No comments