SBI ने शुरू की घड़ी से पेमेंट करने वाली सेवा
SBI ने शुरू की घड़ी से पेमेंट करने वाली सेवा (Contactless Payment with Titan Pay)
SBI ने Titan के साथ मिलकर घड़ी से पेमेंट (Contactless Payment with Titan Pay) करने वाली सेवा शुरू की है | इसकी मदद से आपको पेमेंट करने के लिए ATM कार्ड की आवश्यकता नही होगी बस आपके हाथ मे Titan Pay watch होनी चाहिए |
Titan Pay Watch के फायदे :
- Secure
- Fast
- Contactless
- Hassle-free
कैसे मिलेगी Titan Pay Watch :
SBI द्वारा जारी Titan Pay Watch को मंगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने YONO SBI app मे login करना होगा |
login करने के बाद मुख्य पेज मे नीचे जाने पर आपको .YONO Wearables . के नाम से विकल्प दिखाई देगा जिसपर क्लिक करके आप .Apply for New Wearable . के विकल्प पर पाहुच जाएंगे जहा से आप Titan Pay Watch के लिए अप्लाई कर सकते है |
Apply करने के कुछ दिनों बाद ये आपके दिये गए पते पर मिल जाएगी |
Titan Pay Watch को Account से कैसे करे Link :
Titan Pay Watch को अपने Account से Link करने के लिए आपको वापस से .YONO SBI app के मुख्य पेज मे जाकर वापस से .YONO Wearables . का विकल्प चुनना होगा |
फिर जहा से आपने New Titan Pay Watch के लिए apply किया था उसके ठीक नेचे आपको .Link New Wearable का विकल्प दिखेगा जिसपे क्लिक करके आप अपने नये वॉच को अपने Account से लिंक कर सकते हैं |
Titan Pay Watch की कीमत :
Titan Pay Watch की कीमत 3000 से लेकर 6000 के बीच है |
Titan Pay Watch की लिमिट :
Titan Pay Watch की लिमिट अधिकतम 2000 रुपये हैं | जिसमे आप एक दिन मे अधिकतम 5 Transaction कर सकते हैं |
Post Comment
No comments