Advertisements

Breaking Articles

UIDAI ने शुरू की नई सेवा, मंगाइये आधार PVC कार्ड अपने घर, देखिये पूरा Process


UIDAI ने शुरू की नई सेवा, मंगाइये आधार PVC कार्ड अपने घर, देखिये पूरा Process



UIDAI ने हाल ही मे एक और नई सेवा शुरू की है जो है Order Aadhaar PVC Card.

अब आपको अलग से आधार कार्ड को लेमिनेशन करने या PVC कार्ड बनवाने के लिए किसी दुकान पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकी UIDAI ने स्वम इस सेवा को शुरू कर दिया है जिसकी मदद से आप आधार की Official Website (UIDAI) से ही अपने आधार का PVC कार्ड Order कर के अपने पते पर घर बैठे मंगा सकते है |

आधार कार्ड की PVC कॉपी मंगाने के लिए आपको Order Aadhaar PVC Card के लिए Apply करके 50 रुपये का पेमेंट UIDAI को करना होगा |

आधार PVC कार्ड के फायदे :

  1. टिकाऊ और मजबूत
  2. सफर के दौरान पॉकेट के लिए सुविधाजनक 
  3. सुरक्षित QR कोड
  4. होलोग्राम के साथ 
  5. फोटो और Micro Text के साथ

Aadhaar PVC Card के लिए Apply करने की प्रक्रिया :

अपने Browser मे आधार की Official website Open करे |

फिर Get Aadhaar सेक्शन के अंतरगर्त Order Aadhaar PVC Card विकल्प चुने |

 

इसके बाद आपके सामने आधार PVC कार्ड ऑर्डर करने का फार्म खुल जाएगा जिसमे आपको निम्न डाटा भरना होगा |

  1. Aadhaar Number or VID Number or EID
  2. Security Code
  3. Click on Send OTP or Enter TOTP

( अगर आपके आधार मे कोई मोबाइल नंबर Registered नहीं है तो My Mobile number is not registerd के सामने टिक करे और अपना OTP अन्य मोबाइल पर प्राप्त करे )

इसके बाद आपके मोबाइल पर जो OTP प्राप्त होगा उसे Enter OTP/TOTP वाले बॉक्स मे Enter करे और Terms and Conditions पर टिक करके Submit करे |

इसके बाद आपको Verify you Aadhaar Details का Page दिखाई देगा जिसमे आपकी आधार detail show होगी |

अब Make Payment पर क्लिक करे |

अब आपको UIDAI को Payment करने का Page दिखाई देगा जिसके अंतरगर्त आपको 50 रुपये का Payment UIDAI को करना होगा जो आप Debit card/Credit card or Net banking or UPI से कर सकते है |

Payment सफल होने के बाद आपको Payment की रसीद (Payment receipt for order aadhaar card) दिखेगी ( जिसमे SRN Number होगा ) जिसे आप Download Payment Receipt पर क्लिक करके Download कर सकते है |

अब आपका Aadhaar PVC Card ऑर्डर हो गया |

अपना Aadhaar PVC Card Order status चेक करने के लिए Get Aadhaar सेक्शन के अंतरगर्त Check Aadhaar PVC Card Status का विकल्प चुनना होगा, जिसमे आप अपना SRN नंबर डाल करके अपना Status चेक कर सकते हैं |


👉 Click Here to Aadhaar Website : Official Site

👉 Fallow on Dailyhunt : Click Here

👉 SBI ने शुरू की घड़ी से पेमेंट करने वाली सेवा (Contactless Payment with Titan Pay)







No comments